Top 10 Best Business Idea with 0 Investments 10 बेस्ट बिज़नेस आईडिया जो 0 लागत में शुरू कर सकते हैं
बहुत ऐसे लोग हैं जिनको छोटे-छोटे बिजनेस आइडिया की जरूरत होती है।जिसको वह व्यक्ति यह चाहता है कि कम लागत में बिना कुछ इन्वेस्ट किए घर बैठे बैठे ही उस बिजनेस को स्टार्ट कर सके।
और जिसमें हाई Potential हो, यानी कि अगर आने वाले समय में आपको उस बिजनेस को बढ़ाना है तो आप उसको बड़े लेवल पर भी कर सकें।
तो आज के इस लेख में आप सभी को यही बताऊंगा कि आप कैसे घर बैठे-बैठे बिना कुछ इन्वेस्ट किए इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
और अगर आप उसको ग्रो करना चाहतें हैं तो बड़े लेवल का स्टार्टअप भी बना सकते हैं।तो सबसे पहले या समझ लेते हैं कि आखिर वह कौन-कौन से 10 ऐसे बिजनेस आइडिया है?
1. Delivery वितरणआप मार्केट में देखे होंगे कि बहुत सारे Swiggy, Zomato वाले हैं मार्केट में लेकिन क्या आपको यह पता है कि जो लोकल शॉप होती है
उनको आज भी प्रोडक्ट शहर में ही डिलीवर करने में बहुत ही प्रॉब्लम होती है।अब बड़े शहरों में बहुत सारे ऐसे स्टार्टअप आ गए हैं लेकिन छोटे-छोटे शहरों में इसका कोई भी सलूशन नहीं है।
तो आज के समय में आप अपना खुद की एक डिलीवरी कंपनी बना लेते हैं जोकि शहर के अंदर ही ऑपरेट करेंगी तो वह आपकी कंपनी बहुत ही तेजी से आगे बढ़ सकती है।
आप हर डिलीवरी का 35 से ₹40 चार्ज कर सकते हैं।इस बिजनेस में सबसे अच्छी बात यह है कि बहुत सारे रेस्टोरेंट वाले भी आपसे कनेक्ट हो जाएंगे।
क्योंकि जो भी रेस्टोरेंट जोमैटो या स्विगी में है उनको बार-बार कमीशन पे करना पड़ता है तो वह आपसे डायरेक्टली कनेक्ट हो जाएंगे।
अपने कस्टमर काऑर्डर फोन कॉल पर लेंगे और आपके सर्विस को यूज करेंगे।प्रोडक्ट डिलीवर करने के लिए और जो डिलीवर का चार्ज है वह तो end कस्टमर को देना पड़ेगा।
तो जितने भी छोटे दुकान वाले हैं या रेस्टोरेंट्स ओनर हैं वह लोग आप से कनेक्ट हो जाएंगे।और आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
अगर एक बार आपका आईडिया पॉपुलर हो जाए तो आप अपने साथ बहुत सारे डिलीवरी ब्वॉय को रख सकते हैं।अपना खुद का वेबसाइट भी लांच कर सकते हैं यानी कि अपना छोटे लेवल का एक स्टार्टअप बना सकते हैं।
2. Rental किराये पर देनाआप अपने घर में आसपास देखिए बहुत सारे ऐसी चीजें हैं जो आप रेंट पर दे सकते हैं।
जैसे कि आप अपना गाड़ी भी रेंट पर दे सकते हैं ,लैपटॉप या कंप्यूटर भी रेंट पर दे सकते हैं।और इस तरीके से आप अपना movable asset से भी passive income जनरेट कर सकते हैं।
Top 10 Best Business Idea with 0 Investments 10 बेस्ट बिज़नेस आईडिया जो 0 लागत में शुरू कर सकते हैं