आज के इस लेखों में मैं आप सभी को बताऊंगा लॉ ऑफ़ एवरेज के बारे में। दुनिया के किसी भी बिजनेस में लॉ ऑफ़ एवरेज जरूर लागू होता है। एक बस या ट्रेन में जब एक भिखारी चढ़ता है तो वहां पर अगर 100 लोग बैठे होते हैं तो उसमें से सिर्फ 10 से 15 लोग हैं उस भिखारी को पैसा देते हैं।
नेगेटिव लोगों से उन लोगों को बचाइए और उनको अच्छी से अच्छी ट्रेनिंग दीजिए। जो लोग ज्वाइन नहीं किए हैं उनका भी फॉलोअप करते रहिए उनसे बात करते रहिए।