Select Right Downline in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में एक सही डाउन-लाइन को ऐसे पहचाने
आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि कैसे आप सही डाउन लाइन को चुन सकते हैं?आप कैसे पता कर सकते हैं कि यह जो मेरा डाउन लाइन है, यह मेरा बिजनेस ग्रो कराने में कितने आगे तक जाएगा?
तो आज के इस लेख में मैं आप सभी को इस प्रॉब्लम का सलूशन दूंगा।अपने डाउन-लाइन को देखते ही यह पहचान लेंगे कि इस डाउन-लाइन के पीछे मुझे समय देना है या नहीं देना है।
कुछ डाउन लाइन ऐसे भी होते हैं जो इनीशिएटिव लेने में बहुत आगे होते हैं।आप जहां पर जॉब करते होंगे वहां पर ऐसे कई बार देखे होंगे कि वहां पर कुछ ऐसे भी अप-लाइन होते हैं जो इनीशिएटिव लेते हैं।
वह लोग आगे बढ़कर कुछ ना कुछ नया करते हैं तो ऐसे ही एंप्लॉय बहुत ही आगे जाते हैं।एंप्लॉय का मैनेजर भी समझ जाते हैं कि यह एंप्लॉय कुछ बड़ा जरूर करेगा।
तो अगर इस तरह का डाउन लाइन आपके टीम में है जो इनीशिएटिव लेता है यानी कि आप अभी उसको कुछ बोले ही नहीं है प्रोडक्ट के बारे में उससे पहले वह प्रोडक्ट का नॉलेज देना शुरू कर दिया बिना आपके बोले ही वो यूट्यूब पर वीडियो देख कर वह कंपनी के बारे में हर जानकारी लेने लगा।
कंपनी के बारे में प्रोडक्ट के बारे में और बिना आपके बोले वह लोगों को प्लान दिखाना भी शुरू कर दिया।बिना आपके बोले वह लिस्ट भी बनाने लगता है यानी कि कुछ ना कुछ नया इनीशिएटिव करने लगता है आपके बिजनेस को बढ़ाने के लिए बिना
आपके बोलो इस बिजनेस को बढ़ाने के लिए वह कुछ ना कुछ नया सीख रहा है तो इसका मतलब यह है कि वह डाउन लाइन इनीशिएटिव ले रहा है।तो ऐसे डाउन लाइन के साथ आपको अपनी पूरी एनर्जी लगा देनी चाहिए।
वहीं कुछ ऐसे डाउन लाइन होते हैं जिनसे यह पूछा जाता है कि आप पिछले महीने अपने कितने टीम मेंबर को मीटिंग में बैठाए थे या सेमिनार में बैठाए थे तो वह यह बोलने लगते हैं कि पिछले महीने तो कोई भी नहीं आया सब के सब बहाने कर रहे थे हर किसी के पास कोई ना कोई प्रॉब्लम था।
तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि जितने भी डाउन-लाइन के तरफ से नेगेटिव आंसर मिलता है वह डाउन लाइन आपके साथ आपके बिजनेस को ग्रो करने में कभी भी साथ नहीं देगी।
जो लोग इस बिज़नेस को अपना बिजनेस समझ कर करेंगे वही लोग इस बिजनेस में आगे बढ़ेंगे।कुछ लोगों की यह मेंटालिटी बन चुकी है कि यह अपना बिजनेस नहीं है तो ऐसे एंप्लॉय -एंप्लॉय थे और आगे भी जिंदगी भर एंप्लॉय ही रहेंगे।
ऐसे एंप्लॉय जो होते हैं वो यह इंतजार करते हैं कि मेरे अप-लाइन मुझे मीटिंग के बारे में बताएंगे,मेरे अप लाइन मुझे इस बिजनेस में आगे बढ़ने के लिए रास्ता दिखाएंगे,
इस माइंडसेट के व्यक्ति कभी भी इस बिजनेस में आगे नही बढ़ सकता है।तो मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि ऐसे एंप्लॉय को आप छोड़ दीजिए।
ऐसे एंप्लॉय के पीछे आप अपना समय और अपना एनर्जी वेस्ट मत कीजिए।आप नए डाउन लाइन ढूंढिए इनको छोड़ दीजिए, क्योंकि यह कुछ भी नहीं कर पाएंगे यह बिजनेस करना उनकी बस की बात नहीं है।
आप अपने टीम के हर मेंबर से यह पूछें कि आपके पास प्रोडक्ट की कितनी नॉलेज हो गई है?कितनी मास्टरी हासिल कर लिए हैं कितने कैलकुलेशन समझ लिए हैं?..............
Select Right Downline in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में एक सही डाउन-लाइन को ऐसे पहचाने