नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग में ये 4 गलतियां कभी भूलकर भी ना करना नहीं तो सफल नही हो पाओगे Never make these 4 mistakes in network marketing or direct selling
आज की मेरी यह बताई गई बातों पर अगर आपने अमल कर लिया यानी कि यह 4 गलत बातों को सही कर लिया तो आने वाले सिर्फ 1 साल के अंदर ही आप तो कामयाब होंगे ही लेकिन साथ ही साथ नेटवर्क मार्केटिंग
या डायरेक्ट सेल्लिंग के अंदर ना जाने आप कितने लोगों को कामयाब बना देंगे।
कुछ ऐसे बेवकूफ लोग हैं जो यह सोचते हैं कि यह 4 बातें करके Network Marketing or Direct Selling में सफल हो जाएंगे,
लेकिन वह यह नहीं जानते हैं कि यह चार बातें नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर करना अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने जैसा ही है ।
अगर वक्त रहते ही आपने भी सही ट्रेनिंग नहीं ली और सही ट्रेनिंग नहीं दी और अपने कंसेप्ट को सही नहीं किया तो आप भी 4 दिन की चांदनी फिर अंधेरी रात, आये राम जाये राम की कैटेगरी में शामिल हो जाएंगे।
तो चलिए अब समझ लेते हैं की वह कौन सी ऐसी 4 बातें हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर भूलकर भी नहीं करनी चाहिए।
1. एक दिन आपके पास बैठे-बैठे पैसा आएगापहला गलत कंसेप्ट जो आप प्रमोट करते हैं वह यह है कि एक दिन आपके पास बैठे-बैठे पैसा आएगा, आपको कोई भी काम नहीं करना होगा।
शायद आपसे कोई बोला होगा या आप किसी को बोले होंगे कि आपको कोई काम नहीं करना पड़ेगा, एक दिन आपके पास बैठे-बैठे ही पैसा आएगा।
अब खुद सोचिए आप किस प्रकार की मेंटालिटी को प्रमोट कर रहे हैं। जोइनिंग की टाइमिंग पर आप लोगों से यह बता रहे हैं कि आपको एक दिन काम नहीं करना पड़ेगा।
कोई भी इंसान जिसको अपने काम से मोहब्बत हो वह इंसान क्या अपने काम से छुटकारा पाना चाहेगा। कोई क्रिकेटर क्या इसलिए क्रिकेट खेलता है किउसको 4 से 5 साल के बाद क्रिकेट खेलना ना पड़े या कोई भी एक्टर इसलिए एक्टिंग कर रहा है कि उसको 4 से 5 साल बाद एक्टिंग ना करना पड़े।
2. बस तुम आ जाओ बाकी मैं सब कर लूंगासबसे गलत बात यह है कि जो आप प्रमोट कर रहे है वह यह है कि बहुत लोग यह कहते हैं कि बस तुम आ जाओ बाकी मैं सब कर लूंगा।
यह क्या बात हुई किसी को ज्वाइन करवाने की आप लोगों से कहते हैं कि बस तुम ज्वाइन कर लो बाकी मैं सब कर लूंगा।
अगर वह ज्वाइन कर रहा है तो काम भी उसी को करना पड़ेगा, अगर आप काम करेंगे तो आपके सपने पूरे होंगे और वह काम करेंगे तो उनके सपने पूरे होंगे यह अलग बात है।
लेकिन नेटवर्क मार्केटिंग एक इतनी बेहतरीन सिस्टम है कि जहां हर किसी को एक दूसरे के काम का फायदा मिलता है।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग में ये 4 गलतियां कभी भूलकर भी ना करना नहीं तो सफल नही हो पाओगे Never make these 4 mistakes in network marketing or direct selling