Network Marketing: बिज़नस प्लान देखने के बाद गेस्ट बोले पहले तुम करोड़पति बन जाओ फिर मैं ज्वाइन करूंगा
जब आपको कोई अपना प्लान दिखाता है तो आप उनसे क्या बोलते हैं?आप उनसे यह बोलते हैं कि पहले तुम करोड़पति बन जाओ उसके बाद मैं करूंगा, पहले तुम ज्यादा पैसा कमा कर कार ले लो उसके बाद मैं ज्वाइन कर लूंगा।
पहले तुम करोड़पति बन जाओ उसके बाद मैं ज्वाइन कर लूंगा कुछ ऐसे ही आप उनसे कहते हैं।
आखिर इसका मतलब क्या है?
तो आज के इस लेख में सबसे पहले इसका कारण समझ लेते हैं कि इसका कारण क्या है?
तो इसका दो कारण हो सकता है
जो व्यक्ति आपके पास आया था उस व्यक्ति को आप अपना नहीं मानते हैं यानी कि आप उस व्यक्ति को अपना दोस्त नहीं मानते हैं अपना रिश्तेदार नहीं मानते हैं और
आप उसकी तरक्की में उसकी साथ नहीं देना चाहते हैं।
मतलब की वह व्यक्ति कुछ अच्छा कर रहा है तो आप उसमें अपना साथ नहीं देना चाह रहे हैं।
1. आपको सिस्टम के ऊपर विश्वास नहीं है और आप नेटवर्क मार्केटिंग में ट्रस्ट नहीं करते हैं।आपको यह लगता है कि यह सब कुछ झूठ है इसमें ऐसा कुछ नहीं होता इसमें लोग ज्यादा पैसा नहीं कमाते हैं।
लेकिन आप यह बात डायरेक्टली नहीं कहना चाहते हैं कि आपको सिस्टम पर शक है, इसलिए आप इस काम को नहीं करना चाहते हैं।
आप अपना पैसा बचाना चाहते हैं, आप रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।और आप उस व्यक्ति को रिस्क में भेज रहे हैं, ताकि उसको बुरा ना लगे। अगर इन दोनों कारण में से कोई कारण नहीं हो सकता है तो तीसरा कारण यह भी हो सकता है कि आपको अपने ऊपर विश्वास नहीं है।
आपको यह नहीं लगता है कि इसमें ऐसा भी कुछ हो सकता है।यहां पर इस बात को थोड़ा ध्यान से समझिए1. अगर आप उस इंसान को अपना नहीं मानते हैं, अपना दोस्त नहीं मानते हैं तो डेफिनेटली आप उस इंसान का साथ नहीं देंगे।
अगर आप उस व्यक्ति को सच में अपना अपना दोस्त मानते हैं या अपना मानते तो उसको कुछ अच्छा करने में जरूर उसका साथ देते।
अगर नेटवर्क मार्केटिंग झूठ होती तो यानी कि नेटवर्क मार्केटिंग खराब बिजनेस होती तो भारत का संविधान इसको लीगल क्यों करता?
और भारत की सरकार इसको लीगल क्यों बनाती? आज के समय में नेटवर्क मार्केटिंग के लिए सरकार ने एक अलग से गाइडलाइंस बना दी है।
आज के समय में नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस को फंसने-फंसाने वाली बिजनेस ना समझे।नेटवर्क मार्केटिंग के लिए आज के समय में बहुत सारी गाइडलाइन आ चुकी है।
Network Marketing: बिज़नस प्लान देखने के बाद गेस्ट बोले पहले तुम करोड़पति बन जाओ फिर मैं ज्वाइन करूंगा