Direct Selling Personality Development: नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग में सफल लीडर बनाना है तो ये सीखना पड़ेगा
क्या कभी आप ऐसे इंसान से मिले जिसको हर चीज के बारे में हर चीज पता होती है?क्या उस इंसान की तरह बनना चाहते हैं? कल्पना कीजिये कितना अच्छा लगता अगर आप ऐसे इंसान बन जाते जिसको हर कोई पसंद और Admire करता
अपनी पर्सनालिटी डेवलप करना एक ऐसी चीज है जो हर कोई करना चाहता है लेकिन किसी को पता नहीं होता कि कैसे किया जाता है।
स्कूल में तो ये चीज हम लोगों को सिखाई नहीं जाती, हम लोगों को तो बस चीजें रटनी सिखाई जाती है। तो इस लेख में मैं आपको कुछ तरीके बताऊंगा जो आप अभी करना शुरू कर सकते हैं।
जिससे फ्री में आपकी Personality इम्प्रूव होगी और आखिरी तक आप इस लेख को जरुर पढ़िए, क्योंकि मैं आपको याहां पर कुछ रिसोर्सेज दूंगा जिसको आप यूज करके आज शुरू कर सकते हैं।
1. Start Reading About Psychology and Philosophy मनोविज्ञान और दर्शनशास्त्र के बारे में पढ़ना शुरू करें
अगर आप अपनी Personality इम्प्रूव करना चाहते हैं तो, आपको पता होना चाहिए कि आप किस तरह के इंसान हैं, उससे ज्यादा आपको पता होना चाहिए कि इस तरह के लोग आपके आसपास हैं।
आपको पता होना चाहिए इंसान को क्या चीज मोटिवेट करती हैं, क्या चीज है हम लोगों को पसंद है, और क्या नहीं पसंद है और यह सब चीजों के लिए आपको साइकॉलाजी आनी चाहिए।
साइकॉलजी सबसे Fundamental चीझ है जो आपको सिखानी चाहिए। यह आपको उस ऑपरेटिंग सिस्टम के बारे में बताता है जो हम सब लोगों को कंट्रोल करता है।
एक बार आप जब साइकॉलाजी समझ लेंगे तो आप अपने आसपास के लोगों को समझने लगेंगे और यह आपकी Personality बहुत इंप्रूव कर देगा और Philosophy के बारे में भी पढ़ना चाहिए
क्योंकि इससे आप एक आइडिया बना सकते हैं की आपको जिंदगी कैसे जीनी चाहिए।काफी लोग आजकल इस दुनिया में बगैर किसी परपज या बगैर किसी लक्ष्य के जी रहे हैं,
तो Philosophy के बारे में पढ़ने से आपको पता चले की आपको कैसे सोचना चाहिए और कैसे एक्ट करना चाहिए इस दुनिया में।.....
Direct Selling Personality Development: नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग में सफल लीडर बनाना है तो ये सीखना पड़ेगा