Invite Strangers In Network Marketing Business नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस मीटिंग के लिए अनजान लोगों को ऐसे बुलाएँ
आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि unknown लोगों का invitation कैसे करना है?तो सबसे पहले तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि invitation दो तरीके से होता है।
1. Direct invitation सीधा आमंत्रणडायरेक्ट इनविटेशन यह होता है की जहां पर आप किसी अनजान व्यक्ति से मिलते हैं और उस व्यक्ति को डायरेक्टली अपने सेमिनार के लिए या फिर प्रेजेंटेशन के लिए बुलाते हैं।
यानी कि आपके पास या तो एंट्री पास होती है या फिर कोई और मटेरियल होती है, जिसके जरिए आप उसको जो प्रजेंटर आ रहे हैं उनका प्रमोशन करके आप उसको डायरेक्ट उस वेन्यू तक पहुंचाने की कोशिश करते हैं।यह सारी चीजें डायरेक्ट इनविटेशन में होती है।
2. Indirect invitation अप्रत्यक्ष आमंत्रणइनडायरेक्ट इनविटेशन में आप लोगों को डायरेक्ट अपने प्रेजेंटेशन में या सेमिनार में नहीं बुलाते हैं।इनडायरेक्ट इनविटेशन में आप सबसे पहले लोगों के साथ रिलेशन बनाते हैं, उसके बाद आप अपने बिजनेस प्लान या सेमिनार में लेकर आते हैं।
अगर कोई भी व्यक्ति आपसे यह बोलता है कि अनजान लोगों को बुलाने का एक ऐसा फार्मूला है जिससे लोग दौड़े-दौड़े आपके पास आ जाएंगे तो मैं आपसे यह बता दूँ कि ऐसा कोई भी फार्मूला नहीं है वो लोग सिर्फ और सिर्फ आप को बेवकूफ बनाते हैं।
क्योंकि जो अनजान व्यक्ति हैं उन लोगों का दिमाग अलग-अलग है आप कैसे व्यक्ति से मिल रहे हैं उसके बारे में आपको कुछ भी पता नहीं है।आप बस यह काम कर सकते हैं कि अनजान लोगों को कैसे इनवाइट करना है यह आप इनविटेशन करके सीख सकते हैं।
क्योंकि अगर आप 100 लोगों को बुलाएंगे तो ऐसा हो सकता है कि उन 100 लोगों में से 80 लोग ना आएं।लेकिन 20 लोग तो आ सकते हैं, लेकिन 100 लोगों में से 20 लोगों को बुलाने के लिए आपको करना क्या होगा इस बात को आप को अच्छे से समझना होगा।
मान लीजिए कि अगर आपको प्यास लगी है आप एक गावं से गुजर रहे है और उस गांव में लोगों के द्वार पर ना तो कोई कुआं दिख रहा है ना ही कोई नल दिख रहा है तो आप क्या करेंगे तो सबसे पहले तो आप किसी के घर पर जाएंगे और अगर घर का दरवाजा बंद है तो आप उस दरवाजे को खटखटाएंगे।
और अगर वह दरवाजा नहीं खुला तो आप दूसरे दरवाजे पर जाएंगे और उसको भी खटखटाएंगे और अगर वह भी दरवाजा नहीं खुला तो आप तीसरे दरवाजे पर जाएंगे यानी कि आप तब तक दूसरे तीसरे दरवाजे को खटखटाते रहेंगे जब तक कि आपको पानी पीने के लिए ना मिल जाए।
मेरे कहने का मतलब यह है कि जिस तरह से अगर आपको प्यास लगी हो तो आप तब तक दरवाजा खटखटाएंगे जब तक कि आपको पीने के लिए पानी ना मिल जाए।
उसी तरीके से अनजान unknown invitation तब तक किया जाता है जब तक कि आपको एक अच्छा लीडर ना मिल जाए।अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन किए हैं तो ईश्वर आप के लीडर को भी पैदा किए हैं और उस लीडर को आप को ढूंढना होगा।
और आपको तब तक ढूंढना है जब तक कि आपको अपना अच्छा लीडर ना मिल जाए।एक बात तो क्लियर है कि अनजान लोगों से बात करना बहुत कठिन काम होता है।
सिंपल किसी को मैटेरियल दे देना यह तो बहुत छोटी सी बात है लेकिन अनजान लोगों से बात करना और उनसे बात करके उनको कन्वेंस करने की कोशिश करना यही आपको लीडर बनाएगा।
अननोन इनविटेशन करने से आप मेंटली बहुत स्ट्रांग हो जाएंगे, क्योंकि कई लोग कई तरीके से आपको रिजेक्ट कर सकते हैं।और जब वह लोग आपको रिजेक्ट करेंगे तो आप मेंटली बहुत ही स्ट्रांग होंगे।...
Invite Strangers In Network Marketing Business नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस मीटिंग के लिए अनजान लोगों को ऐसे बुलाएँ