Invite People in Network Marketing गेस्ट को Invite करते समय यह बोलिए वह भागा-भागा आएगा
आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि इनवाइट करते समय ऐसी कौन सी बातें बोलना है जिसे सुनने के बाद वह सामने वाले व्यक्ति दौड़ा-दौड़ा आपके पास आ जाए?
तो सबसे पहले यह समझते हैं कि आखिर करना क्या है?अगर आप इस बात को जान लेते हैं तो यह आपकी बहुत बड़ी प्रॉब्लम को सॉल्व कर देगी।
अधिकतर नेटवर्क मार्केटर अपने इनिशियल डेज ( शुरूआती दिन ) में एक बहुत बड़ी प्रॉब्लम को फेस करते हैं और उस प्रॉब्लम का नाम है इनविटेशन।
बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो इनविटेशन ही सही से नहीं कर पाते हैं जब भी वह इनविटेशन करने जाते हैं तो लोग आते ही नहीं है।
बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो यह बोलते हैं कि मैं जैसे ही उस सामने वाले व्यक्ति से कुछ बोलने की कोशिश करता हूं तो वह समझ जाते हैं कि यह तो नेटवर्किंग है और नेटवर्किंग के बारे में सोचकर वह लोग प्लान देखने तक भी नहीं आते हैं तो जॉइनिंग कैसे होगी।
लेकिन आज के इस लेख में जो तरीका मैं आप सभी को इनविटेशन का बताने वाला हूं इस तरीके को अगर आप फॉलो कर लेते हैं तो 99% लोग आपके इनविटेशन सुनने के बाद वह अपना समय निकालेंगे और आपके पास उस प्लान के बारे में जानने के लिए जरूर आएंगे।
आपको इस बात को बहुत ही अच्छे से समझना होगा कि आखिर इनविटेशन करना कैसे हैं?मैं आप सभी को यह बता दूं कि जब भी आप किसी नए व्यक्ति से मिलें तो आपको उस व्यक्ति से कुछ इस तरीके से बात करना है,
आप उस व्यक्ति से यह पूछ सकते हैं कि क्या हर महीने आप कुछ हजार रुपए खर्च करते हैं? घर की चीजें खरीदने के लिए या किसी भी जरूरत के सामानों को खरीदने के लिए।
तो वह व्यक्ति आपसे यह बोलेगा कि हां मैं हर महीने कुछ हजार रुपे अपने घर के सामानों को खरीदने में खर्च करता हूं।
तो इसके बाद आपको उस व्यक्ति से यह बोलना है कि क्या आप इस खर्चे को expense समझते हैं या investment समझते हैं।
यह सबसे इंपॉर्टेंट बात है आपको इसी तरीके से पूछना है कि क्या हर महीने आपके कुछ हजार रुपए खर्च होते हैं।वह व्यक्ति आपसे यह बोलेगा कि जी हां बिल्कुल खर्च होते हैं।
उसके बाद आपको यह पूछना है कि आप इस खर्चे को एक्सपेंस अकाउंट में करते हैं या फिर इन्वेस्ट में अकाउंट करते हैं।
आप इस खर्चे को किस कैटेगरी में रखना चाहते हैं एक्सपेंस की कैटेगरी में रखना चाहते हैं या फिर इन्वेस्टमेंट की कैटेगरी में रखना चाहते हैं।
तो अगर वह व्यक्ति यह बोलेगा कि एक्सपेंस में, तो यहां पर आपको यह बोलना है कि अगर मैं आपको एक ऐसा तरीका बता दूं की यह एक्सपेंस इन्वेस्टमेंट में बदल जाए तो आपको कैसा फील होगा?
Invite People in Network Marketing गेस्ट को Invite करते समय यह बोलिए वह भागा-भागा आएगा