Best Formula to Make Lakhs of Team in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में लाखों का TEAM बनाने का बेस्ट फार्मूला
आज का हमारा यह लेख How to Become Successful in Network Marketing in Hindi आप सभी डायरेक्ट सेलर के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण है ।
क्योंकि इस लेख में मैं आप सभी को Direct Selling or Network Marketing के 4 ऐसे स्तंभ के बारे में बताऊंगा जिसको आप अपनी लाइफ में अपना कर Direct Selling or Network Marketing Business में सफल हो सकते हैं ।
हमें हमारे जीवन में सफल होना है, तो हम जिस भी फिल्ड में काम कर रहे हैं उस फिल्ड से जुडी बहुत अच्छी जानकारी हमारे पास में होनी चाहिए तभी हम उस फिल्ड में सफल हो सकते हैं ।
How to Become Successful in Network Marketing in Hindi के इस 4 स्तम्भ को अपनाकर आप Network Marketing or Direct Selling Business में सफल हो सकते हैं।
1. नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग के बारे में सीखना Learn About Network Marketing or Direct Selling Business
दुनिया के किसी भी क्षेत्र में हमें सफल होना है या सफलता की ऊंचाइयों को छूना है, तो सबसे पहले हमें अपने अंदर यह हैबिट विकसित करनी पड़ेगी । Network Marketing or Direct Selling Business सीखने का बिजनेस है ।
यदि हम अपनी जिंदगी में कोई भी चीज सिख सकते हैं, तो कहीं भी सफल हो सकते हैं ।किसी ने बहुत सही कहा है कि हमें ज्ञान कहीं से भी मिले तो ग्रहण कर लेना चाहिए ।
ज्ञान को लेकर मैं आप सभी के साथ एक छोटी सी कहानी शेयर करना चाहूंगा जिससे आप बहुत ही अच्छे तरीके से समझ पाएंगे कि हमारे लिए सीखना कितना महत्वपूर्ण बात है ।
यदि आपने रामायण देखा होगा, तो आपको एग्जैक्ट वह सीन याद होगा । जब हनुमान जी को बांध करके रावण के पास लाया जाता है , तो रावण और हनुमान जी के बीज बहुत सारा बात होता है,
तो रावण घमंड में आकर हनुमान जी से राम जी के बारे में बहुत सारी बातें बोलता है । उस पर हनुमान जी रावण को समझाते हैं ।
रावण को बहुत अधिक गुस्सा आता है और वह बोलता है कि अब मुझे बंदर समझायेंगे , की रावण को क्या करना चाहिए ।इस बात पर हनुमान जी बड़ी विनम्रता के साथ बोलते हैं,
प्रभु, ज्ञान कहीं से भी मिले तो उसे ग्रहण कर लेना चाहिए । इसलिए आप सभी को भी ज्ञान कहीं से मिले तो उसे ग्रहण कर लेना चाहिए ।
2. जो कुछ भी आप जानते हैं उस पर अमल करना Apply in Network Marketing or Direct Selling Business................
Best Formula to Make Lakhs of Team in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में लाखों का TEAM बनाने का बेस्ट फार्मूला