Easy way to repay personal loan. आज के इस लेख में मैं आप सभी को पांच ऐसे आसान टिप्स देने वाला हूं जिससे कि आप सभी को अपना पर्सनल लोन चुकाने में कोई भी परेशानी नहीं होगी।

Red Section Separator

तो चलिए इसको अच्छे से समझ लेत हैं कि वह कौन सी ऐसी 5 टिप्स है जिससे कि आप पर्सनल लोन को री-पे कर सकते हैं।

Red Section Separator

1. कितना तक आपको लोन लेना चाहिए? तो सबसे पहले तो मैं इसको आप सभी को एक उदाहरण के माध्यम से समझाना चाहूंगा। जो बैंक है वह आपको जब भी लोन देते है तो वह आपको आपके एलिजिबिलिटी के हिसाब से देते हैं।

Red Section Separator

तो मान लीजिए अगर आपकी एलिजिबिलिटी ₹500000 की हो रही है और आपको सिर्फ ₹300000 की जरूरत है, तो यहां पर अगर आप यह सोच रहे हैं कि ₹200000 तो मैं मैनेज कर सकता हूं।

Red Section Separator

लेकिन आपको वह पूरे ₹500000 नहीं लेना यह नहीं कि बैंक दे रही है तो आपको पूरे ₹500000 लेना है आपको ऐसा नहीं करना है। आपको सिर्फ उतना ही लोन लेना चाहिए जितनी कि आपकी जरूरत है।

Red Section Separator

क्योंकि जितना ज्यादा लोन आप लेंगे उतना आपको रि-पे भी करना पड़ता है और उसका जो ब्याज है वह भी आपको देना पड़ता है। आपको इस बात को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए कि जितने की जरूरत है उतने ही लोन आपको लेनी चाहिए।

Red Section Separator

कभी भी ऐसा नहीं करना चाहिए कि चलो अगर बैंक ज्यादा दे रही है तो ज्यादा ले लेते हैं ऐसा आपको नहीं करना है। क्योंकि अगर आप ज्यादा लोन लेंगे तो उसी के हिसाब से आपको ज्यादा ब्याज भी भरना पड़ेगा।

Red Section Separator

2. ब्याज दर यह ब्याज दर बहुत ही इंपॉर्टेंट है क्योंकि जब आप कोई लोन लेते हैं तो उसको आपको रि-पे भी करना पड़ता है। और अगर आपका ब्याज दर बहुत ज्यादा हो जाता है तो आपको लोन भरने में परेशानी होती है।

Red Section Separator

अगर आप रि-पे नहीं कर पाते हैं टाइम पर तो आपका जो क्रेडिट स्कोर है वह भी बहुत नीचे चला जाता है। तो आपको इसकी वजह से यहां पर बहुत बड़ी दिक्कत हो सकती है।

Red Section Separator

आपको इस बात को बहुत ही ध्यान से समझना होगा सबसे जरूरी बात यह है कि आप जिस भी कंपनी से या बैंक से लोन लिए हैं उसका एग्रीमेंट चेक कर लीजिए कि आप उस कंपनी से या उस बैंक से कितने रुपए ब्याज दर पर चेक लिए हैं ।

Red Section Separator

कहीं बैंक यह तो नहीं लिखा है कि यह जो इंटरेस्ट सेट है वह वेरिएबल है। मान लीजिए कि अगर इंटरेस्ट सेट वेरिएबल लिख दिया है तो आप यह समझ जाइये की बैंक के पास ये राइट है की उसके इंटरेस्ट सेट को बढ़ाने के लिए तब भी दिक्कत हो जाएगी अगर आप कम इंटरेस्ट रेट पर लिए है तो।

Red Section Separator

लेकिन आप साइन कर दिए हैं उस एग्रीमेंट पर और उस पर यह लिखा है कि आपका इंटरेस्ट सेट जो है वह वेरिएबल है तब बैंक के पास यह राइट है कि वह इस को बढ़ा सकती है।

Red Section Separator

तो सबसे पहले आपको बहुत ही ध्यान से एग्रीमेंट को पढ़ना है और जो ब्याज दर है वह कम पर ही आपको लेना है।

Red Section Separator

3. मंथली कंसिटेन्स क्योंकि अगर आपका इनकम ₹100000 की है और आपका ईएमआई जो है वह बहुत ही ज्यादा है तो आपको पेमेंट करने में बहुत ही दिक्कत होगी।

Red Section Separator

इसलिए आपको इस बात को ध्यान में रखना होगा कि जो आपका ईएमआई है वह 20 से 30 % से ज्यादा नहीं होनी चाहिए आपका इनकम का।....

Easy way to repay personal loan. आज के इस लेख में मैं आप सभी को पांच ऐसे आसान टिप्स देने वाला हूं जिससे कि आप सभी को अपना पर्सनल लोन चुकाने में कोई भी परेशानी नहीं होगी।