Don’t Make These 4 Mistakes in Direct Selling: डायरेक्ट सेल्लिंग में हैं तो छोड़ दें यह 4 गलतियां करना जॉइनिंग की लाइन लग जाएगी
यह 4 गलतियां जिसकी वजह से आपकी टीम तेजी से ग्रो नहीं कर रही है।अगर आपने इन 4 गलतियों को सुधार लिया तो आपकी टीम बहुत ही तेजी से ग्रो करने लगेगी।
अगर आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करके एक बड़ा नेटवर्क बनाना चाहते हैं, सोशल मीडिया को अपना ब्रांड बनाना चाहते हैं तो इस डिजिटल युग में खुद को एक ब्रांड के रूप में दिखाना होगा।
अगर आप खुद को एक ब्रांड के रूप में नहीं दिखाएंगे तो लोग आपके साथ जुड़ना पसंद नहीं करेंगे।अगर आप सोशल मीडिया पर अपना ब्रांड बनाना चाहते हैं तो यह 4 गलतियां आपको कभी भूलकर भी नहीं करना है।
1. Do not send the meeting link to anyone without his permission किसी भी व्यक्ति को उसकी अनुमति के बिना मीटिंग का लिंक ना भेजें
कुछ लोग यहां पर क्या गलती करते हैं कि वह बिना अपने गेस्ट से अपॉइंटमेंट बुक किए ही उनके पास अपने मीटिंग का लिंक भेज देते हैं, अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन का लिंक भेज देते हैं।
यह गलती आपको नहीं करना है, इससे लोग बिजनेस का वैल्यू करना खत्म कर देंगे।अगर 100 लोगों को बिना अपॉइंटमेंट बुक कीए अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन का लिंक भेजेंगे तो उसमें से शायद 1 लोग भी नहीं आएंगे।
अगर उसमें से कोई इस मीटिंग जुड़ भी गया तो आपको यह भी नहीं पता चलेगा कि कौन इस मीटिंग मे जुड़ा था और इस मीटिंग को अटेंड किया था कि नहीं किया था अगर मीटिंग अटेंड किया था तो पूरी मीटिंग को अटेंड किया था कि नहीं।
इसीलिए आपको अपने किसी भी गेस्ट के पास बिना उसके परमिशन के बिना अपॉइंटमेंट बुक किए उसके पास अपने मीटिंग का लिंग नहीं भेजना चाहिए।
जो लोग हर रोज ब्रॉडकास्ट में अपना लिंक डालते रहते हैं उन लोगों को बहुत लोग ब्लॉक कर देते हैं।आप खुद यह सोचिए कि अगर आपके पास कोई लगातार मीटिंग का लिंक सेंड करेगा तो आप उस व्यक्ति को ब्लॉक....
करेंगे की नही डेफिनेटली आप उस व्यक्ति को ब्लॉक कर देंग।
तो सबसे पहले इसमें लोगों से आप कन्वर्सेशन स्टार्ट करें और जो लोग आपके बिजनेस में इंटरेस्टेड है उन्हीं लोगों को आप अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन का लिंक भेजें।
और वह भी पर्सनली आपको सिर्फ उनके पास ही भेजना है उनके व्हाट्सएप नंबर पर।
क्योंकि अगर आप खुद अपने बिजनेस का वैल्यू नहीं करेंगे तो यह बिजनेस भी आपका कभी वैल्यू नहीं करेगा।
2. Don’t Promote your business in Fb or WhatsApp Groups, Fb या WhatsApp Group में अपने व्यवसाय को गलत तरीके से गलत तरीके से ना करें
Don’t Make These 4 Mistakes in Direct Selling: डायरेक्ट सेल्लिंग में हैं तो छोड़ दें यह 4 गलतियां करना जॉइनिंग की लाइन लग जाएगी