आज के समय में देखा जाए तो बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं जो Health Insurance देती है लेकिन जब एक Best Health Insurance की बात आती है तो वहां पर एक आम आदमी थोडा कंफ्यूज हो जाता है।

Red Section Separator

यदि आपको भी Best Health Insurance का चुनाव करने में कोई दिक्कत आती है तो इस लेख को लास्ट तक जरुर पढ़ें ताकि आप एक Best Health Insurance खरीद सकें।

Red Section Separator

1. सबसे पहली बात तो आपको यह ध्यान में रखना होगा कि Health Insurance कंपनी ही Health Insurance देती है, कुछ Health Insurance की कंपनियां है।

Red Section Separator

1. जनरल इंश्योरेंस की कंपनियां भी Health Insurance देती है। 2. लाइफ इंश्योरेंस कंपनी लाइफ इंश्योरेंस की कंपनियां Health Insurance देती थी लेकिन वह रिमर्समेंट प्लान नहीं देती थी।

Red Section Separator

लेकिन वह कंपनसेशन दे देती थी यानी कि वह कंपनी यह बताती थी कि अगर किसी को यह बीमारी है तो हम उसको इतना कवरेज देंगे उसमें रिमर्समेंट कुछ नहीं होता था।

Red Section Separator

लेकिन Health Insurance खरीदते समय आपको अपने आप से यह सवाल करना चाहिए कि मुझे कितना कवरेज चाहिए ?

Red Section Separator

आपको दो बातों को सोच कर कवरेज कितना चाहिए इसके बारे में तय करना होगा। 1. जैसे कि आप यह मान लीजिए कि आपके पास एक साधारण कवरेज है चाहे वह आपकी कंपनी से हो या कहीं ऐसी जगह से हो जहां से आप काम कर रहे हो।

Red Section Separator

तो अगर आपके पास साधारण कवरेज है या कोई भी कवरेज हो सकता है। तो ऐसे में आपको एक और साधारण है Health Insurance की जरूरत नहीं होगी उससे कुछ बेहतर चाहिए।

Red Section Separator

1. आपके पास कोई साधारण कवरेज नहीं है तो ऐसे में आपको साधारण और बेहतर दोनों कवरेज चाहिए। अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर साधारण और कवरेज में क्या फर्क है।

Red Section Separator

तो चलिए साधारण और कवरेज में फर्क क्या है इसके बारे में अच्छे से समझ लेते हैं। अगर साधारण वाला है तो उसमें आपको पैसा भरना पड़ेगा, मान लीजिए कि अगर कोई व्यक्ति 30 साल का है तो उसको 5,00000 का कवरेज लेना हो तो उसको 12 हजार का प्रीमियम भरना होगा।

Red Section Separator

तो यहां पर आपके मन में एक यह भी सवाल आ रहा होगा की साधारण कवरेज क्यों लेना चाहिए। तो आपको समझने के लिए मैं आप सभी को यह बता दूं की जब आप किसी भी बीमारी के शिकार होते हैं

Red Section Separator

तो आपको किसी प्राइमरी या सेकेंडरी केयर के लिए हॉस्पिटल जाना पड़ता है तो ऐसे में आप इसको क्लेम कर सकते हैं। लेकिन अगर आप किसी बड़े बीमारी का शिकार होते हैं जैसे कि कैंसर या किडनी प्रॉब्लम जैसी बीमारियों में आप बेहतर वाले इंश्योरेंस को क्लेम कर सकते हैं।

Red Section Separator

तो बेहतर और साधारण वाले इंश्योरेंस में फर्क यह है कि यह साधारण वाले इंश्योरेंस में ₹500000 पहले ही ले सकते हैं।

Red Section Separator

और जब यह ₹500000 खत्म हो जाएंगे आपके हॉस्पिटल के खर्चे 5 लाख से ज्यादा है तो तब बेहतर की बारी आएगी और आप उस को क्लेम कर सकते हैं।

Red Section Separator

तो इसीलिए मेरा यह मानना है कि किसी भी परिवार के लिए 500000 का साधारण इंश्योरेंस और 2500000 का बेहतर इंश्योरेंस बहुत ही जरूरी है।...

आज के समय में देखा जाए तो बहुत सारी ऐसी कंपनियां हैं जो Health Insurance देती है लेकिन जब एक Best Health Insurance की बात आती है तो वहां पर एक आम आदमी थोडा कंफ्यूज हो जाता है।