Best Formula to Make Lakhs of Team in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में लाखों का TEAM बनाने का बेस्ट फार्मूला
आज के इस लेख में जानेंगे टीम बनाने की फार्मूला और आप दुनिया के किसी भी कोने में भी रहकर टीम बना सकते हैं, इस फार्मूले का नाम है TEAM फॉर्मूला।
T. The Art Of Building Trust
यानी कि अपना ट्रस्ट क्रिएट करनाटीम तभी बनती है जब लोग आप पर ट्रस्ट करते हैं और यह कला आपको सीखना पड़ेगा की कैसे आप अपना ट्रस्ट बिल्डिंग करेंगे लोगों के अंदर।
अगर लोग आप पर ट्रस्ट नहीं करेंगे तो वह आपके साथ ज्वाइन भी नहीं करेंगे।सबसे पहली बात है कि आपको ट्रस्ट कैसे क्रिएट करना है यह आपको सीखना होगा।
ट्रस्ट क्रिएट करने के लिए आपको 2 बातों पर ध्यान देना होगा।
जब भी आप बात कीजिए तो सच बोलिए, अगर आप झूठ बोलेंगे तो आपका ट्रस्ट ब्रेक होगा।
जब भी आप किसी से कोई छोटी मोटी भी प्रॉमिस कीजिए तो उसे जरूर पूरा कीजिए।
कई बार लोग अपने प्रॉमिस पर ध्यान नहीं देते हैं लोगों से प्रॉमिस कर लेते हैं लेकिन उस प्रॉमिस को पूरा नहीं करते हैं।
तो जब आप अपने प्रॉमिस को पूरा नहीं करते हैं तो ट्रस्ट ब्रेक हो जाता है।आप जब भी बोलिए सच बोलिए झूठ मत बोलिए नहीं तो आप ट्रस्ट क्रिएट नहीं कर पाएंगे।
E. The Art Of Engaging With Peopleयानी कि लोगों के साथ इंगेज होने की कलाकई बार तो लोग किसी पार्टी में जाते हैं या पार्क में कहीं घूमने जाते हैं या बस में ,ट्रेन में होते हैं तो वह सिर्फ अपने मोबाइल में लगे होते हैं।
लेकिन वह प्रोस्पेक्टिंग नहीं करते हैं, लोगों के साथ इंगेज नहीं होना चाहते हैं।आप खुद सोचिए कि अगर आप लोगों के साथ इंगेज नहीं होंगे तो आपकी टीम कैसे बनेगी।
बहुत लोग यह सोचते हैं कि आखिर कैसे लोगों के साथ इंगेज होना सीखें कैसे लोगों से बात करें।
अगर आपके सपने हैं तो आप जाइए और जाकर खुद बात कीजिए, इंगेज होने में क्या करना है आप जाइए और उनसे बात करना शुरू कीजिए।
बोलिए कि सर आप कैसे हैं, क्या नाम है आपका, क्या करते हैं इस बात से आप शुरू कर दीजिए।अगर आप लोगों से बात करने में इतना डरेंगे तो आप टीम कैसे बनाएंगे।
कहीं भी आपको यह मौका मिल जाए लोगों से बात करने की तो मौका मत छोड़िए।कई बार आपको डर लगता है और आप एक भीड़ के चलते लोगों से बात नहीं करते है।
कई बार आप यह सोचते होंगे कि इस व्यक्ति से बात कर लेते हैं इसका नंबर ले लेते हैं।
लेकिन फिर आप यह सोचते हैं कि यहां पर इतनी भीड़ है इतने लोग हैं क्या कहेंगे?
Best Formula to Make Lakhs of Team in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में लाखों का TEAM बनाने का बेस्ट फार्मूला