Best Formula to Earn Money for a Fresher Leader नेटवर्क मार्केटिंग में फ्रेशर लीडर को लाखों रुपये कमाने का फार्मूला
आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि कैसे आप 6 महीने में ही MLM से लाखों रुपए कमा सकते हैं?
विजुलाइजेशन सिर्फ 1 घंटे के लिए ही नहीं होता है बल्कि एक व्यक्ति को कई वर्षों तक एक ही विजुलाइजेशन में जीना पड़ता है।
अपने दिमाग को वहां पर रखना पड़ता है तब जाकर उसका विजुलाइजेशन रियालिटी तक पहुंचाता है।आप बड़े लीडर तो बाद में बनेंगे लेकिन उससे पहले आपको यह मानना पड़ेगा कि आप बड़े लीडर हैं।और एक बड़े लीडर का चरित्र कैसा होना चाहिए?
यह आपको खुद से ही पूछना पड़ेगा।आप अपने आपसे यह पूछें कि क्या एक बड़े लीडर का 2 मिनट के लिए भी वैल्यू होना चाहिए या नहीं?इस बात को भी आपको अपने आपसे ही पूछना पड़ेगा।
आपको कहीं भी जाने से पहले यह जरूर सोचना पड़ेगा कि क्या एक बड़े लीडर को इस प्रकार से जाना चाहिए या नहीं?आपको यह भी पूछना पड़ेगा कि क्या एक बड़े लीडर को एक प्रोफेशनल ड्रेस में होना चाहिए हां या ना?
इस बात को आपको अपने आपसे ही पूछना पड़ेगा।और अगर आप वह सब करते हैं जो एक बड़ा लीडर करता है तो आपको वह सब कुछ एक दिन जरूर मिल जाएगा जो एक बड़े लीडर को मिलता है।
क्योंकि आप वह सब कुछ कर रहे हैं जो एक बड़े लीडर को करना चाहिए।सफल होने के लिए अलग से कुछ भी नहीं करना पड़ता है सफल होने के लिए आपको सबसे पहले यह देखना पड़ता है कि सफल लोग क्या कर रहे हैं?
और दूसरी बात यह कि आपको यह समझना पड़ेगा कि वह आपसे अलग क्या कर रहे हैं?और तीसरा आप उसको कब करेंगे जो आपसे सफल लोग कर रहे हैं?तो अगर आप वो कर रहे हैं जो एक सफल व्यक्ति करता है तो आप 100% सफल हो जाएंगे।
जीवन में अमीर और सफल बनने के लिए संघर्ष नहीं करना पड़ता है बल्कि लायक बनने के लिए संघर्ष करना पड़ता है।
क्योंकि जब आप उसके लायक हो जाएंगे तो पैसा अपने आप आपके पास आने लगेगा।वह ऑफर आपके पास खुद चल कर आएगा जब आप उस ऑफर के लायक बन जाएंगे।
और मैं आप सभी को यह भी समझाना चाहूंगा कि टाइम एक बहुत ही बड़ा फैक्टर है आपके जीवन को आबाद करने के लिए या बर्बाद करने के लिए।
अगर आप अपने वक्त को सही इस्तेमाल नहीं करते हैं तो वह वक्त कभी भी पैसों में रूपांतरित नहीं किया जा सकता है।सिर्फ उस व्यक्ति के वक्त को पैसे में रूपांतरित किया जा सकता है जिस व्यक्ति को अपने वक्त का कद्र है।
हर रोज आपके पास 24 घंटे होते हैं लेकिन क्या आपको यह लगता है कि आप पूरे 24 घंटे में कितने घंटे अच्छे से काम करते हैं?
आप क्यों फेल हैं, इस बिजनेस में आपको इस बात को बहुत ही अच्छे से समझना पड़ेगा?मैं आपसे क्यों यह बोला हूं कि 6 महीने से अधिक नहीं लगना चाहिए इस बिजनेस में महीने का ₹100000 कमाने के लिए।.....
Best Formula to Earn Money for a Fresher Leader नेटवर्क मार्केटिंग में फ्रेशर लीडर को लाखों रुपये कमाने का फार्मूला