Become Direct Selling Invitation Master. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि इनविटेश कैसे करना है ?
बहुत सारे लोगों को इनविटेशन करना नहीं आता है और कई बार यह होता है कि लोग इनवाइट तो कर देते हैं लेकिन उनके इनविटेशन को लेकर कोई उनके सेमिनार तक नहीं आते हैं।
बहुत सारे लोग किसी को इनवाइट तो कर देते हैं लेकिन वह जिनको इनवाइट करते हैं वह लोग मीटिंग में नहीं आते हैं।
तो आखिर कैसे इनवाइट किया जाए कि लोग आपके कहने पर आपके मीटिंग तक, आपके सेमिनार तक पहुंच पाए।क्योंकि अगर लोग प्लान ही नहीं देखेंगे तो टीम आगे बढ़ेगी ही नहीं।
इसलिए इनविटेशन बहुत ही इंपॉर्टेंट चीज है नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर।आज मैं आप सभी को CCC फॉर्मूला बताऊंगा कि आखिर वह कौन से ऐसे CCC है जिसमें अगर आप मेहनत कर ले अच्छे से काम कर ले तो आपकी इनविटेशन की रिजल्ट बहुत ही तेजी से बढ़ जाएगी।
1. C – Confidence आत्मविश्वासतो सबसे पहले तो मैं आप सभी को यह बता दूं कि कॉन्फिडेंस कहां पर होना चाहिए ?तो कॉन्फिडेंस दो जगह पर होना चाहिए पहला आपके चेहरे पर और दूसरा आपके दिल में।
अगर इन दो जगह पर कॉन्फिडेंस नहीं है तो आपकी बात नहीं बनेगी।चेहरे पर कॉन्फिडेंस होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है और दिल में नेगेटिविटी ना हो।
बहुत ऐसे लोग हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग के अंदर काम तो करते हैं लेकिन एक नेगेटिविटी के साथ काम करते हैं लेकिन इससे काम नहीं बनेगा।
कोई भी ट्रिक तभी काम आएगा जब आपके पास कॉन्फिडेंस होगा।अगर आपके पास कॉन्फिडेंस नहीं है तो यह ट्रिक आपके काम नहीं आएंगे कोई वर्कशॉप काम नहीं करेगी।
सबसे पहले आपको अपने अंदर कॉन्फिडेंस पैदा करना होगा। चेहरे पर कॉन्फिडेंस और दिल में कॉन्फिडेंस क्यों जरूरी है इसको मैं आप सभी को एक उदाहरण के माध्यम से समझाना चाहूंगा।
तो चलिए इसे एक उदाहरण माध्यम से समझ लेते हैं।जैसे कि आप बीमार हैं और किसी डॉक्टर के पास गए और आपको देखकर डॉक्टर यह बोले कि मुझे लग नहीं रहा है कि मैं आपको ठीक कर पाऊंगा।
वह डॉक्टर आपसे यह भी बोल सकता है कि मैं तो पहली बार इस बीमारी को देख रहा हूं चलिए इसे ट्राई करता हूं कि मैं इसे ठीक कर पा रहा हूं कि नहीं।
जब आपसे डॉक्टर इतना बोलेगा तो आप उस डॉक्टर के पास कभी नहीं जाएंगे।
अगर आप किसी वकील के पास जाएं और वह वकील आपसे यह बोले कि मैं तो जिंदगी में पहली बार ऐसा केस देख रहा हूं।
मुझे यह नहीं पता है कि क्या होगा लेकिन देखते हैं भगवान क्या चाहते हैं।जब कोई भी वकील आपसे यह बोलेगा तो आप उस वकील के पास कभी नहीं जाएंगे उसको कोई भी फी नहीं देंगे।
Become Direct Selling Invitation Master. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि इनविटेश कैसे करना है ?