3R Formula of Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना है तो यह 3R फार्मूला आज समझ लो

Red Section Separator

अगर आप सही समय पर सही व्यक्ति से और सही बात करना सीख लेंगे तो आप दुनिया के किसी भी कोने में रहेंग तोभी आपकी कामयाबी निश्चित है।

Red Section Separator

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में है तो मैं आपके लिए 3R फॉर्मूला बता रहा हूं, अगर आप इस फार्मूले के आधार पर काम करेंगे तो आप इस बिज़नेस में बहुत ही जल्दी कामयाब हो जाएंगे।

Red Section Separator

आज के इस लेख में आप सभी को 3R फॉर्मूला के बारे में बताने वाला हूं 3R फार्मूला का सबसे पहला R हैं-..............................

Red Section Separator

1. Right Knowledge सही ज्ञान नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग जैसी बिजनेस में आप बिना किसी जानकारी के बिना किसी नॉलेज के कभी भी कामयाब नहीं हो सकते हैं।

Red Section Separator

और आपके पास किस चीज के नॉलेज होना चाहिए, तो सबसे पहले इसके बारे में समझते हैं। सबसे पहले आपको इस बिजनेस को करने के लिए

Red Section Separator

अपने प्रोडक्ट के बारे में जानकारी होना चाहिए, अपने फाइल के बारे में जानकारी होना चाहिए, आपको अपने कंपनी के प्लान के बारे में जानकारी होना चाहिए।

Red Section Separator

और नेटवर्क मार्केटिंग के फ्यूचर के बारे में जानकारी होना चाहिए कि नेटवर्क मार्केटिंग के फ्यूचर क्या है इसके बारे में भी आपको जानकारी होना चाहिए तभी जाकर आपका माइंड पॉजिटिव रहेगा।

Red Section Separator

और आपको यह भी जानकारी होना चाहिए कि ट्रेडिशनल मार्केटिंग और नेटवर्क मार्केटिंग के बीच क्या अंतर है।

Red Section Separator

इन दोनों के बीच के अंतर भी आपको पता होना चाहिए। और नेटवर्क मार्केटिंग के बेनिफिट के बारे में भी आपको जानकारी होना चाहिए।

Red Section Separator

How To Approach यानी कि लोगों को कैसे अप्रोच किया जाता है। How To Invite यानी कि लोगों को अपने बिजनेस में कैसे बुलाते हैं। How To Show The Plan यानी कि लोगों को अपने बिजनेस के लिए ऑनलाइन प्लान कैसे दिखाते हैं।

Red Section Separator

Sales Closing यानी कि सेल्स का क्लोजिंग कैसे करते हैं। Followup यानी कि लोगों को फॉलो अप मीटिंग कैसे लेते हैं। Team Building यानी कि टीम को बिल्ड कैसे करना है।

Red Section Separator

इन सारी चीजों के बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए और बिल्कुल सही जानकारी होनी चाहिए। जानकारी लेने के लिए आपको कंपनी के हर एक ट्रेनिंग को अटेंड करना पड़ेगा।

Red Section Separator

और आप अपने सीनियर और अपने अपलाइन से भी सीख सकते हैं और उसको फॉलो करके आप इस बिजनेस में बहुत ही जल्दी एक कामयाब इंसान बन सकते हैं।

Red Section Separator

2. Right Action सही कार्रवाई सिर्फ सीखने से सफलता नहीं मिलती है बल्कि इससे की गई कामो से सफलता मिलती है ।

3R Formula of Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होना है तो यह 3R फार्मूला आज समझ लो