15 Best Small Business Ideas for Home in Hindi. बिजनेस को लेकर हर किसी के मन में एक यह शंका बनी रहती है कि पता नहीं मेरा बिजनेस चल पाएगा कि नहीं चल पाएगा।
कहीं ऐसा ना हो कि जो भी पैसा मेरे पास है वह पैसा मैं इस बिजनेस में लगा दूँ और बाद में यह पता चले कि यह पैसा तो इस बिजनेस में डूब गया।
तो आज की इस लेख में मैं आप सभी को यही बताने वाला हूं कि कौन सा ऐसा बिजनेस है जो कम लागत में शुरू किया जा सकता है और आप वहां से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
1. कोचिंग सेंटरआजकल नौकरियों में उतना पैसा नहीं है जितना कोचिंग सेंटर की कमाई में है।अगर आपको भी किसी विषय पर अच्छी सी पकड़ है तो आप कुछ बच्चों के साथ ही एक छोटे से कमरे में भी आप अपने कोचिंग सेंटर की शुरुआत कर सकते हैं।
2. पॉपकॉर्न का बिजनेसअगर आप कभी रेडिमेट पॉपकॉर्न की पैकिट खरीदे होंगे तो आपको उसकी कीमत तो पता ही होगा।
हालांकि आपको इस बातों को जानकर हैरानी होगी कि जिस मक्के के दाने से यह पॉपकॉन मिलते हैं वह मक्के सीजन में बहुत ही सस्ते रेट में मिल जाते हैं।
आप मक्के के दाने को सीजन में ही खरीद सकते हैं, पॉपकॉन बना कर इसे बेहतर दामों में बेच सकते हैं।
3. पापड़ का बिजनेसयह पापड़ का बिजनेस एक समय में ₹80 से शुरू हुआ था और आज ₹800 करोड़ का हो गया है, इस कंपनी का नाम है लिज्जत पापड़।
घर के महिलाएं इंटरनेट से इस हुनर के बारे में सीख सकती हैं और अपना खुद का पापड़ का बिजनेस शुरू कर सकती हैं।
4. फ्रूट जूस शॉपफ्रूट जूस शॉप एक ऐसा बिजनेस है जिसको आप कम लागत में शुरू कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।
इसके लिए बस आपको एक ठेलागाड़ी या फ्रूट ट्रक चाहिए, जिसके माध्यम से आप इस व्यवसाय को आसानी के साथ शुरू कर सकते हैं।
5. जूसर मशीन से भी बिजनेस खोल सकते हैंएक जूसर मशीन के साथ आप अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं ।आप फल को कम कीमतों में खरीद सकते हैं और उसे जूस बनाकर बेच सकते हैं।
आज के समय में बढ़ती जागरूकता से शायद ही कोई जूस शॉप खाली दिखती होगी।
6. इंटरनेट कैफे या ग्राहक सेवाकेंद्रयह भी एक अच्छा बिजनेस है, रिजल्ट देखना ,सरकारी नौकरी से संबंधित जानकारी लेना, फॉर्म भरना, एडमिट कार्ड प्रिंट करना आदि कामों से भी आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।
7. मोबाइल रिचार्ज शॉपआप सबको भी यह बात पता है कि आज के समय में यह बिजनेस कितना आगे है।आज के समय में कई ऐसे पेमेंट एप है जो ऑनलाइन रिचार्ज की सुविधा प्रदान कर रही है।
15 Best Small Business Ideas for Home in Hindi. बिजनेस को लेकर हर किसी के मन में एक यह शंका बनी रहती है कि पता नहीं मेरा बिजनेस चल पाएगा कि नहीं चल पाएगा।